Samastipur News:बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा बिजली का मुद्दा

प्रखंड मुख्यालय के पंचायत समिति भवन सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेन्दू कुमार शरण ने की.

By ABHAY KUMAR | May 22, 2025 6:21 PM
feature

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड मुख्यालय के पंचायत समिति भवन सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेन्दू कुमार शरण ने की. संचालन प्रमोद सहनी ने किया. प्रमुख सानिया नेहा ने उपस्थित सदस्यों एवं अधिकारियों का अभिवादन किया. विधायक प्रतिनिधि राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बधाई दिया. अध्यक्ष ने बताया गया कि बैठक के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं को पंचायत स्तर तक हो रहे क्रियान्वयन की समीक्षा की जानी है. अधिकारियों एवं कर्मियों से उसमें पारदर्शिता लाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया. बीडीओ अरुण कुमार निराला ने हर घर नल का जल, बिजली, नाली-गली, बाल विकास परियोजना, आवास योजना, कल्याण विभाग आदि के मुद्दे पर चर्चा के लिये उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया. बैठक शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर सदस्यों ने आवाज बुलंद शुरू करना शुरू किया. शोर-शराबे के बीच चकपहाड़, चकसिकन्दर, गुनाई बसही, सोंगर, हरपुर भिंडी आदि पंचायत में बिजली की बेहद खराब व्यवस्था पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. बताया कि जर्जर पोल और तार से बिजली आज भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है जो की दुर्घटना का सबब बनता नजर आ रहा है. गुनाई बसही के सदस्य चौधरी सहनी ने बताया कि लटकते तार की चपेट में आने से मौरा खुर्द में रामसिंगारी देवी की मौत हो गई. सदस्य पंकज सिंह ने राशन कार्ड बनवाने में लोगों को हो रही परेशानी के मुद्दे को उठाया. स्वच्छता को लेकर सदस्य उदय कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत में स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है. आवास योजना में धांधली का मुद्दा उठा. सदस्य अरमान अली ने सदस्यों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ लेने को कहा. पिंटू कुमार गिरी ने बताया चकपहाड़ में बिजली का तार काफी नजदीक लटका हुआ जो घटना को आमंत्रण दे रहा है. कल्याण पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही 22 योजनाओं की जानकारी दी. सदस्यों ने स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था पर सवाल उठाया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर प्रसाद, पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंशुल कुमार, बीएओ संजय कुमार, सीडीपीओ कुमारी वर्तिका सुमन, चन्द्रशेखर आजाद, ज्ञान भास्कर, काजल कुमारी, अनिल सिंह कुशवाहा, कृष्णदेव राय, बिलटू सहनी, एमओ अमरनाथ पाठक, बिजली जेई उत्तम कुमार, मंजू देवी, प्रभात कुमार सिंह, एएसआई नागेंद्र कुमार, मो. अकबर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version