Samastipur News:शांति समिति की बैठक में गोविंदपुर में गोलीबारी का मुद्दा उठा

. बैठक में पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा गोविंदपुर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधि के घर पर एवं एयर फायरिंग करने का मुद्दा उठाया गया

By PREM KUMAR | March 28, 2025 11:15 PM
an image

रोसड़ा : स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई.अध्यक्षता सीओ वंदना कुमारी ने की. बैठक में पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा गोविंदपुर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधि के घर पर एवं एयर फायरिंग करने का मुद्दा उठाया गया. गांव के बच्चा सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना हुई थी. जिसमें थानाध्यक्ष के मोबाइल पर सूचना दी गई. परंतु अब तक वे देखने तक नहीं आए. कहा कि इस तरह की घटनाओं को देखकर गांव के लोग दहशत में हैं. ईद और रामनवमी व दुर्गा पूजा मनाने में भी लोगों को भय है. थानाध्यक्ष ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दिशा में पुलिस की ओर से गुप्त रूप से कार्रवाई हो रही है. मुखिया लालटून पासवान ने कहा कि ईद और रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस के अलावे जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका है. उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखने की बात कही. साथ ही कहा कि चौक चौराहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है. जिससे आम लोगों का जीना मुहाल है. सलमान सिद्दीकी ने कहा कि अपनी-अपनी जवाबदेही को समझते हुए पर्व में पुलिस का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा भ्रामक पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता को परखने की सलाह दी. कहा कि ऐसे भ्रामक पोस्ट से एक्सीडेंट और इंसिडेंट कब हो जाए यह कहना मुश्किल हो जाता है. इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है. शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि ईद और रामनवमी के अलावे यह चुनावी वर्ष है. पर्व के बहाने कुछ लोग राजनीति सेंककर रोसड़ा को कलंकित करना चाहेंगे. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. सईद अंसारी ने कहा कि पर्व को हिंदू मुस्लिम मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे. वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह ने कहा कि शहर के चार मस्जिद के निकट पर्व के दिन पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है. अन्य वक्ताओं ने शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रस्ताव दिया. पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से इसकी गुप्त सूचना देने का आग्रह किया. मौके पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार,श्याम बाबू सिंह, ललन सिंह, सईद अंसारी, सलमान सिद्दीकी, सिकंदर आलम, अशोक पासवान, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मुखिया लालटुन पासवान, अनीश राज, सुंदरम सूर्यवंशी, जाकिर हुसैन, प्रशांत शर्मा, दिनेश पूर्वे, विकेश कुशवाहा, दिनेश कुमार झा, किशन साह, शंभू कुमार, सनी कुमार, रमन कुमार, सुनील झा, गोरेलाल पासवान, मनोज पंडित, किरण महतो, राकेश सिंह, रामबालक सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version