Samastipur News:पूसा : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में सोमवार को विद्यालय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित थी. छात्रों ने अपनी रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में 12 मॉडलों को प्रदर्शित किया गया. जिनमें से कुछ क्रियाशील मॉडल व कुछ घरेलू मॉडल प्रदर्शनीय थे. छात्रों ने विषयों को इतनी सहजता और आत्मविश्वास से प्रस्तुत किया कि आगंतुक एवं शिक्षक प्रभावित हुए. प्रतिभागी छात्रों में साक्षी गुप्ता, आदर्श, कौशिकी, आर्यन, टन्नू, दीपांकर, अभिराज, प्रवीण, आयुष, सलमान, यश, संस्कार और प्रियांशु शामिल थे. इस अवसर पर डॉ. मणीन्द्र कुमार (पीजीटी – जीव विज्ञान) द्वारा प्रतिभागियों के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया. इसमें छात्रों ने अपने मॉडलों के पीछे के वैज्ञानिक सिद्धांतों और सामाजिक महत्त्व को विस्तार से समझाया. छात्रों की प्रस्तुति ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. श्याम नंदन पांडेय पीजीटी रसायन विज्ञान ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत थीम और वैज्ञानिक दृष्टिकोणों की समीक्षा की. उसके सिद्धान्तों को सुबह की सभा मे स्पस्ट किये. प्रदर्शनी में प्रस्तुत किये गये मॉडलों में से 7 श्रेष्ठ मॉडलों का चयन जूरी टीम द्वारा किया गया. जिसमें प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा, उप-प्राचार्य आरएस झा, भीएन झा, सन्नी कुमार, पूनम कुमारी, अखिलेश कुमार, किरण कुमारी, सरिता कुमारी आदि सम्मिलित थे. प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता, टीम वर्क, एवं प्रस्तुतीकरण कौशल को प्रोत्साहित किया.
संबंधित खबर
और खबरें