State Fair Kewal Dham, Samastipur:केवल धाम में व्यवस्था पड़ी छोटी, बार-बार ट्रिप हो रहा था लाइन

राजकीय मेला केवल धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बताया जाता है कि करीब 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ के समक्ष सारी व्यवस्था छोटी पड़ गई.

By PREM KUMAR | April 7, 2025 10:54 PM
feature

State Fair Kewal Dham, Samastipur:मोरवा : राजकीय मेला केवल धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बताया जाता है कि करीब 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ के समक्ष सारी व्यवस्था छोटी पड़ गई. ओवरलोड के कारण मेला क्षेत्र में बार-बार बिजली के ट्रिप कर जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई. मंदिर पर भी काफी देर तक अंधेरा रहा. काफी में संकट के बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी. बताया जाता है कि प्रशासन को भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जगह-जगह पर भारी जाम का नजारा देखने को मिला. पुलिस को व्यवस्था को संभालने के लिए काफी जोर आजमाइश करनी पड़ी. विधायक रणविजय साहू, उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, अरविंद सहनी, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद आदि ने पूजा की. संध्या होते ही दूर-दराज से लोग मेला देखने पहुंचे. जिसको लेकर मेला क्षेत्र गुलजार हो उठा. पहली बार मेला परिसर को सुरक्षा के लिहाज से 7 सेक्टर में बांटा गया था. हर सेक्टर में सुरक्षा के इंतजाम थे. लेकिन, कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद दिखे. जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई. मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बाद पुलिसकर्मी फिर से ड्यूटी पर फिर से मुस्तैद हुए. मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, सचिव उमेश सहनी, धर्मराज, लक्ष्मेश्वर सहनी, राजू कुमार सहनी, पिंटू सहनी, देबू सहनी, रामप्रसाद सहनी, घाना सहनी, पंकज सहनी मेले की व्यवस्था संभालने में जुटे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version