Religious news from Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से लूटी गई मूर्तियों की बरामदगी के बाद मंदिर परिसर में रविवार को ग्रामीणों ने महापंचायत का आयोजन किया. इसमें लोगों ने इस घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले सुमन्त सिंह उर्फ विक्की के परिजनों को गांव छोड़ने की सजा सुनाई गई. लगभग आठ बीघा जमीन को ग्रामीणों के द्वारा जब्त कर मंदिर को सौंपी जायेगी. जिससे मंदिर का प्रबंधन चलेगा. इस महापंचायत में मुखिया रंजीत कुमार महतो, पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच अनिल कुमार सिंह, गिरीश प्रसाद सिंह, नन्द किशोर सिंह, मुंडेरक सिंह, शिवालय सिंह, रणजीत डॉन के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. बताया जाता है कि गत 13 अप्रैल को मूर्ति लूट हुई थी. इस घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने राजेश सिंह के घर ठहर कर रेकी की थी. उसका पुत्र ही सभी अपराधी को बुलाया था. इसकी पुष्टि पुलिस अनुसंधान एवं गिरफ्तार अपराधियों की स्वीकृति बयान में होने के बाद इस परिवार के प्रति लोगों में आक्रोश उभरा था.
संबंधित खबर
और खबरें