Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा पंचायत की एक महिला की हत्या की गुत्थी बीस दिन बाद भी नहीं सुलझ सकी है. पोस्टमार्टम करने के बाद एफएसएल की टीम कई बिंदुओं पर छानबीन की है. लेकिन फिलहाल मामला सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान जारी रखे जाने की बात बताई जा रही है. पुलिस को लाठी-डंडे और रस्सी भी बरामद हो गये हैं. जिससे महिला की पिटाई की गई थी. पिटाई के बाद महिला की संदिग्ध हालत में मौत को लेकर परिजन की ओर से हत्या की प्राथमिक की दर्ज कराई गयी थी. लेकिन घटनास्थल से मिले सबूत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी निष्कर्ष निकलना बाकी है. बताते चलें कि करीब 20 दिन पहले रमेश राय की पत्नी संगीता देवी की लाश को घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया था. घर वाले इसे आत्महत्या बता रहे थे. वहीं संगीता के मायके वाले हत्या की बात कर रहे थे. दहेज के कारण हत्या करने का मामला बताया जा रहा था. पुलिस के द्वारा भी प्रथम दृष्टया महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की बात बतायी गयी थी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. घटना के बारे में बताया गया था कि महिला अहले सुबह ही आत्महत्या कर ली थी. लेकिन घरवालों का आरोप है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई थी. इसे आत्महत्या का रंग दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें