Samastipur News:पूसा : किसानों के लिए ज्ञान और नवाचार का कृषि ज्ञान वाहन केंद्र के रूप में प्रस्तुत है. दरभंगा जिले के परहापुर व मराई में कृषक जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि ज्ञान वाहन के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई. डिजिटल वीडियो फिल्मों के माध्यम से वैज्ञानिक खेती, कीट प्रबंधन, फसल सुरक्षा एवं जल संरक्षण की जानकारी दी गयी. उन्हें जलवायु-समर्थ खेती अपनाने और सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया. वैज्ञानिक डा बिनीता सतपथी ने बताया कि युवाओं में कृषि उद्यमिता और नवाचार की भावना को भी बल देने की जरूरत है. अभियान के पीछे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है. विश्वविद्यालय किसानों को शोध आधारित समाधान, प्रशिक्षण व तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें