Samastipur News: समस्तीपुर : 50 फीसदी सीट पर ही अनुकंपा नियुक्ति की बाध्यता खत्म कर दी गई है. विद्यालय लिपिक और परिचारी नियुक्ति के मामले में यह निर्देश दिया गया है. अनुकंपा अभ्यर्थी अधिक हुए तो 100 फीसदी सीट पर भी इनकी नियुक्ति की जायेगी. इससे बड़ी संख्या में पिछले पांच साल से नौकरी की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों की रोजगार पाने की उम्मीद जग गई है. पुरानी रिक्ति के साथ ही अपग्रेड स्कूल में भी विद्यालय लिपिक का पद दिया गया है. इसके अलावा राजकीयकृत और प्रोजेक्ट स्कूलों में भी साल 2020 से लेकर दिसंबर 2024 की रिक्ति जोड़ी जायेगी. इससे पहले 2019 तक की ही रिक्ति पर 2021 में अनुकंपा पर बहाली की गई थी. अब विभाग ने निर्देश दिया है कि पिछले पांच साल में राजकीयकृत और प्रोजेक्ट स्कूलों में सेवानिवृति के बाद जो पद रिक्त हुए हैं, वह भी इसमें जुड़ेंगे. इसे लेकर सभी जिलों से रिपोर्ट भी मांगी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने कहा है कि अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए नये अभ्यर्थी 16 तक आवेदन कर सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर नये अभ्यर्थी 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. विभाग ने निर्देश दिया है कि मृत्यु तिथि के अनुसार अवरोही क्रम में मेधा सूची बनेगी.
संबंधित खबर
और खबरें