Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले की बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा शुक्रवार को अंगारघाट पहुंची. इस यात्रा में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं की टीम का स्वागत प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ किया. अंगारघाट हाईस्कूल के सामने अंचल कमेटी सदस्य शमीम मंसूरी की अध्यक्षता में एक जनसभा हुई. जिला कमेटी सदस्य महावीर पोद्दार के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा देश की सरकार किसानों, मजदूरों और छात्रों को ठगने का काम किया है. राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों को पेंशन प्रतिमाह 2500 रुपये कर दिया जायेगा. रसोईया, आशा, सेविका, अनुरक्षकों को कम से कम 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय किया जायेगा. बंद पड़ी फैक्ट्रियों को चालू किया जायेगा और युवाओं को बिहार में ही रोजगार का अवसर मिलना शुरू हो जायेगा. पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा विकास का मतलब ओवरब्रिज, एयरपोर्ट बन जाना नहीं है. विकास तो तब होगा जब बिहार के लोग मजदूरी करने को पलायन नहीं करें. पचास लाख युवक बाहर रहकर मजदूरी खोजने के लिए पलायन हो रहे हैं. राज्य की सभी फैक्टरियां बंद होती चली गई और ये लोग विकास की बात करते हैं. रोजगार के लिए आंदोलन करने वाले बिहारी युवाओं पर लाठियां बरसाये जाते हैं. सभा को पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, खेमस के राज्य सचिव शत्रुध्न कुमार, छात्र नेता प्रसन्नजीत, दरभंगा जिला सचिव बैजनाथ यादव, लोकनाथ मंडल, शनिचरी देवी आदि ने संबोधित किया. मौके पर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, वंदना सिंह, अभिषेक कुमार, एपवा जिलाध्यक्ष साधना शर्मा, जीवछ पासवान, उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, रामभरोस राय, भोला पासवान, रोशन कुमार सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें