Samastipur News:गाजे बाजे के साथ निकली विशाल शोभा यात्रा, पुलिस व प्रशासन मुस्तैद

हिंदू पुत्र संगठन और श्रीराम सेना कमेटी की ओर से रामनवमी के प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

By PREM KUMAR | April 9, 2025 10:47 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर: हिंदू पुत्र संगठन और श्रीराम सेना कमेटी की ओर से रामनवमी के प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सड़कों पर श्रीराम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम का जयघोष करते नजर आए. पूरा वातावरण श्रीराम भक्तों के नारों से गूंज रहा था. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व वीर हनुमान के नाम की केसरिया ध्वजा भी खूब लहराई. पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ युवाओं ने युद्ध कला का प्रदर्शन किया. बैंड बाजे व ढोल तासे की थाप पर श्रद्धालु जमकर थिरके. शोभायात्रा देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भीड़ उमड़ पड़ी थी. यात्राएं जिधर से भी गुजरी छतों से श्रद्धालु फूल बरसा कर स्वागत कर रहे थे. शोभा यात्रा में स्थानीय समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन, नगर निगम के मेयर अनिता राम, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे.

– हिंदू पुत्र संगठन और श्रीराम सेना कमेटी की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रतिमा विसर्जन , शोभा यात्रा का आयोजन

– शोभा यात्रा में स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे शामिल, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version