समस्तीपुर : शहर के स्टेशन चौक के नजदीक अंबेडकर नगर मुहल्ला में शिवशक्ति व्यायामशाला की ओर से दो दिवसीय चैती रामनवमी महोत्सव संपन्न हुआ. इस अवसर पर सोमवार को पूजा स्थल से गाजेबाजे के साथ शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोग भक्ति धुन पर पताका लेकर झूमते रहे. शोभा यात्रा में रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा. जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे. शोभा यात्रा शहर के अंबेडकर मुहल्ला से निकलकर बहादुरपुर मीडिल स्कूल चौक, पेठियागाछी, गोला बाजार, गणेश चौक, मगरदहीघाट होते हुए बाइपास रोड स्थित बूढी गंडक नदी के किनारे रामगोविंद घाट आकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में आगे सुसज्जित वाहन पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा सजी थी.
संबंधित खबर
और खबरें