Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती प्लस टू हाई एवं सूचना भवन मोहनपुर के सभागार में बुधवार को बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर हुई. अध्यक्षता एसडीएम व पांडेय ने की. इस दौरान एसडीएम ने पुनरीक्षण प्रक्रिया को सहज, पारदर्शी एवं सुविधाजनक के तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि निर्वाचन सूची की शुद्धता बनाए रखना, सभी अहर्ता प्राप्त निर्वाचकों को निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करना, सभी अनहर्ता एवं मृत्यु, स्थानांतरित या अनुपस्थित मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम विलोकित करना इस अभियान का उद्देश्य है. जिसे लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक गणना प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं. प्रतिदिन किए गए कार्य को इलेक्शन कमीशन के ऐप पर अपलोड करना और इसकी हार्ड कॉपी प्रखंड में बनाये गये एइआरओ के टेबल पर जमा करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही.इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार,बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, निगम झा, सीओ भाग्यश्री, बृजेश कुमार द्विवेदी, आरओ सृष्टि सागर, बीपीआरओ सोमलता, अभिषेक कुमार, बीसीओ संदीप कुमार,संजीत कुमार बबलू पासवान, गौतम कुमार, निशांत कुमार,उत्तम कुमार मो. हसीब,प्रभात कुमार सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें