Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के एमएनडी उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के मैदान में सोमवार को मशाल कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. पहले दिन प्रखंड के विविध संकुल संसाधन केंद्र स्तर पर चयनित अंडर 14 के प्रतिभागियों का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया. बीईओ विशाल कुमार, सीओ आकाश कुमार और जिपा अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. आयोजन में कबड्डी, एथलेटिक्स सहित अन्य विधाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें जिला स्तरीय मशाल कार्यक्रम में सम्मिलित होने की शुभकामना दी गयी. बीइओ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मौके पर रमण लाल, सुजीत कुमार, प्रधानाध्यापक सुधीर पासवान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें