Railway news from Samastipur:जलने से बाल-बाल बची स्टेबल कोच

नीय जंक्शन पर रविवार को एक स्टेबल कोच जलने से बाल-बाल बच गई. प्लेटफार्म संख्या 1 के पश्चिमी छोड़ पर झाड़ियां में तेजी से आग पकड़ी.

By PREM KUMAR | March 30, 2025 11:07 PM
an image

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर रविवार को एक स्टेबल कोच जलने से बाल-बाल बच गई. प्लेटफार्म संख्या 1 के पश्चिमी छोड़ पर झाड़ियां में तेजी से आग पकड़ी. इसके बगल में की रेलवे ट्रैक पर एक कोच भी खड़ी थी. घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, आरपी ठाकुर और कन्हैया कुमार, यांत्रिक विभाग के राकेश कर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. हालांकि गर्मी के कारण आग तेजी से आगे बढ़ रही थी. देखते ही देखते करीब 40 फीट के दायरे में आग ने डेरा जमा लिया है. इस बीच एप्रन के सहारे पाइप जोड़ कर पानी की बौछार दी गई. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान थोड़ा सा केबल भी आग के चपेट में आने के कारण जल गया था. हालांकि, ट्रेन के परिचालन पर किसी तरह का असर इसका नहीं हुआ.

जंक्शन के पास पर्याप्त मात्रा में पाइप भी उपलब्ध नहीं

आज की घटना के बाद जंक्शन पर पाइप की समस्या भी देखने को मिली. टुकड़ों में किसी तरह पाइप को जोड़ा गया. जबकि कोच काफी आगे खड़ी थी. बाद में कुछ कर्मियों ने बताया कि एप्रन में नजदीक में नल भी नहीं था. इसके लिए काफी बीच में जाकर तब पाइप के छोड़ को पानी के लाइन से जोड़ा गया. टुकड़े-टुकड़े में बटी पाइप के सहारे जोर-जोर कर कर्मचारी किसी तरह जोड़ को पकड़ कर पाइप को कोच तक पहुंचा पाये. कर्मचारियों की सजगता के कारण ही एक आईसीएफ कोच जलने से बच गई.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version