समस्तीपुर : दिल्ली से आई स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. दो दिनों तक टीम यहां रुकी रही और अलग-अलग इलाके में सफाई का हाल जाना. काफी गोपनीय तरीके से पहुंची टीम ने लोगों से मिलकर सफाई पर फीडबैक लिया और वापस दिल्ली लौट गई. समस्तीपुर नगर निगम समेत पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत फरवरी से हो गई थी. नगर निगम ने भी सर्वेक्षण को लेकर पूरा जोर लगाया था. केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बाहरी एजेंसी को काम का जिम्मा सौंप दिया है. यह टीम अलग-अलग शहरों में पहुंचकर स्वच्छता की स्थिति का आकलन कर उसके आधार पर रैंकिंग तय करती है. नगर निगम पहुंची टीम ने शहर में चल रही डोर टू डोर सफाई का आकलन किया. लोगों से मिलकर मार्केट इलाके में सफाई की स्थिति का जायजा लिया. दो दिनों तक रुक कर निगम के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. बताते चलें कि टीम मार्च के प्रथम सप्ताह में आयी थी. शहर के लोगों ने बताया कि कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था अभी तक नहीं है. सफाई व्यवस्था भी बेपटरी रहती है और नाले भी गंदगी से अटे रहते हैं. नगर निगम क्षेत्र सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की कमी के कारण रैंक में पिछड़ जाता है .
संबंधित खबर
और खबरें