Railway news from Samastipur:बिथान : स्थानीय स्टेशन पर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 75252 अपने निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से खुली. बावजूद यात्रियों में संतोष का माहौल दिखा. आसपास के गांवों करांची, पुसहो, सोहमा, कटौसी, मालसर आदि से लोग सुबह ही स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन के आने की सूचना मिलने के बाद यात्री प्लेटफॉर्म पर जुट गये. ट्रेन पकड़ने को लेकर सक्रियता दिखी. हालांकि, समय को लेकर यात्रियों में भ्रम की स्थिति देखी गई. लोग एक-दूसरे से समय पूछते और जानकारी लेने की कोशिश करते नजर आये. समयसारिणी को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं होने से कई यात्रियों में असमंजस बना रही, लेकिन ट्रेन के संचालन से राहत भी महसूस की गई. लोगों का कहना था कि वे सही समय का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं. बावजूद इसके, ट्रेन का परिचालन होने से यात्रियों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई. स्थानीय यात्रियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस रूट पर ट्रेन का संचालन और भी सुचारु होगा. जिससे दैनिक यात्रियों को सुविधा मिलती रहेगी. कुल मिलाकर गुरुवार को ट्रेन 75252 का परिचालन बिथान क्षेत्र के यात्रियों के लिए राहत भरा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें