Samastipur News:समस्तीपुर : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ट्रेड यूनियनों की आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करने की घोषणा की है. धरना-प्रदर्शन, सांकेतिक आंदोलन व कालीपट्टी लगाकर ड्यूटी करने को लेकर सेक्शन के रेलकर्मियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. यूनियन के केंद्रीय जोनल ज्वाइंट सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में यह शुरु हुआ. श्री वर्मा ने कहा कि आज मजदूरों की स्थिति बहुत दयनीय है. कई ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है. रेल कर्मचारियों पर जबरदस्ती निजीकरण, निगमीकरण थोपा जा रहा है. मौके पर दरभंगा शाखा के अध्यक्ष लालबाबू पासवान, सचिव राकेश पासवान, संजय कुमार, रवि रौशन कुमार, सनोज कुमार, रामनाथ राम, मनीष कुमार, सोना लाल कुमार, सुरेंद्र राम, रंजन कुमार, राजकिशोर कुमार, हरिओम कुमार, अंगद कुमार सिंह, शत्रुघ्न साह, प्रणव कुमार, दीपक कुमार, प्रभात कुमार, मनोज कुमार, भरत बैठा, गणेश यादव, राकेश पासवान, शिवम कुमार, साजन कुमार, मो. शेराजुल अंसारी, मनीष कुमार, जयंत कुमार राम, कृष्णा कुमार, लालबाबू पासवान, मो. अब्दुल्लाह कादरी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें