Samastipur News:सब्जी विक्रेता की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड के बाघी हाई स्कूल की छात्रा सत्या कुमारी ने 480 अंक लाकर नाम रौशन किया है. बाघी निवासी विनय कुमार सिंह व माता रंजीता देवी की पुत्री सत्या के पिता किसान हैं.

By PREM KUMAR | March 29, 2025 11:17 PM
an image

ताजपुर : मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड के बाघी हाई स्कूल की छात्रा सत्या कुमारी ने 480 अंक लाकर नाम रौशन किया है. बाघी निवासी विनय कुमार सिंह व माता रंजीता देवी की पुत्री सत्या के पिता किसान हैं. वे समस्तीपुर में सब्जी दुकान चलाते हैं. छात्रा ने बताया कि आगे सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है. उसने सेल्फ स्टडी एवं 8 से 10 घंटे मेहनत को सफलता का मंत्र बताया. कहा कि जब बिहार बोर्ड से कॉल आया था, तो टॉपर्स वेरिफिकेशन हुआ. उसी वक्त लगा कि टॉप करेंगे. स्थानीय अशोक नायक, शिक्षक अनितेश कुमार, अजीत कुमार सिंह, सोनू कुमार, गौतम कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार आदि ने बधाई दी है.

मल्लीपुर के सिद्धार्थ को राज्य में आठवां स्थान

हसनपुर : प्रखंड के मल्हीपुर निवासी अमरेश यादव व गृहिणी रेणु देवी का पुत्र सिद्धार्थ यदुवंशी ने 382 अंक लाकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में राज्य स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया है. सिद्धार्थ न्यू इंडिया शुगर मिल उच्च विद्यालय हसनपुर रोड का छात्र है. एचएम प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि सिद्धार्थ ने बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर गौरवान्वित किया है. सिद्धार्थ के पिता व्यवसायी हैं. ब्राइट फीचर के शिक्षक आरएचएस ने बताया कि सिद्धार्थ शुरू से ही मेधावी है. पूर्व प्रमुख सुभाष चंद्र यादव, डॉ राम कुमार यादव, अरुण कुमार घोष, रामाशीष यादव, सुजीत यादव, हरिओम शरण, दिनेश कुमार लाल, राजीव कुमार सिंह आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version