Samastipur News:लाल निशान को फिर पार कर दहाड़ रही गंगा की लहरें

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से जलवृद्धि जारी है.

By ABHAY KUMAR | August 1, 2025 5:55 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से जलवृद्धि जारी है. इससे फिर से दियारे के निचले इलाकों में सोतों एवं ढाबों से टूट चुकी जलधारा जुड़ने लगी है. बीते तीन दिनों में गंगा गंगा के जलस्तर में 48 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. इससे गंगा खतरे के लाल निशान को पार कर चुकी है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 45.78 मीटर था जो कि खतरे के निशान से 28 सेंटीमीटर अधिक है. जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है. इससे महाराजी व सुल्तानपुर ढाब, चापर, घटहाटोल, मटिऔर, हरदासपुर, नवघड़िया, सरसावा, राजपुर जौनापुर, दक्षिणी डुमरी जैसे निचले इलाकों में पानी दोबारा फैलने की आशंका प्रबल हो गई है. गंगा के पानी के दबाव से रसलपुर हाई स्कूल के पीछे बने कटाव रोधी बंडाल पर दबाव बढ़ने लगा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी है. इधर, प्लस टू हाई स्कूल मनियर के परिसर में गंगा का पानी फैलने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानियां उत्पन्न हो रही है. वहीं वाया नदी में लगातार हो रही जलवृद्धि से ढोंगहा, अदलपुर, दुबहा चौर में पानी तेजी से पसरने लगा है. इससे हजारों एकड़ में लगी भदई की फसल को डूबने की आशंका बलवती होने लगी है. जल वृद्धि को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट तौर से देखी जा रही है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मी गंगा के तटबंधों की लगातार चौकसी कर रहे हैं. साथ ही बारिश की वजह से बन रहे रेन कट को दुरुस्त किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version