Samastipur News:65 किमी बाइपास सड़क निर्माण का रास्ता साफ

अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बिथान प्रखंड के करांची से सोहमा ढाला तक बागमती नदी के तटबंध पर अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:40 PM
an image

Samastipur News:बिथान : अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बिथान प्रखंड के करांची से सोहमा ढाला तक बागमती नदी के तटबंध पर अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य तटबंध पर प्रस्तावित 65 किलोमीटर लंबी बाइपास सड़क के निर्माण के लिए मार्ग को अतिक्रमणमुक्त करना है. यह सड़क दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा और भागलपुर को शॉर्टकट मार्ग से जोड़ेगी. इससे क्षेत्र में यातायात और व्यापार को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा. अभियान का नेतृत्व सीओ रूबी कुमारी, राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार, लड़झा थाना और क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) ने संयुक्त रूप से किया. सीओ ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर तटबंध को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है. यह सड़क क्षेत्र के लिए एक मुख्य मार्ग के रूप में उभरेगी. जिससे आवागमन में सुविधा होगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी. प्रस्तावित बाइपास सड़क करांची से शुरू होकर नगरपाड़ा, भागलपुर तक 65 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह सड़क बागमती नदी के तटबंध के किनारे बनायी जायेगी जो न केवल यातायात को सुगम बनायेगी, बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर संपर्क स्थापित करेगी. इस परियोजना को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. क्योंकि यह पांच जिलों को आपस में जोड़कर व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनायेगी. अभियान के दौरान तटबंध पर बने अवैध निर्माणों और झोपड़ियों को हटाया गया. राजस्व अधिकारी ने बताया कि यह अभियान परियोजना के लिए महत्वपूर्ण है. इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version