Samastipur News:किशोरी ने दिखाया साहस व सूझबूझ, चौकीदार से बचायी इज्जत

थाना क्षेत्र के एक पंचायत के चौकीदार पर 17 वर्षीय किशोरी के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 2, 2025 6:54 PM
feature

Samastipur News: खानपुर : थाना क्षेत्र के एक पंचायत के चौकीदार पर 17 वर्षीय किशोरी के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी की हिम्मत और सूझबूझ के कारण वह अनहोनी का शिकार होने से बच गई. पीड़ित बच्ची ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ बाइक से स्कूल के पास स्थित एक दुकान पर जा रही थी. इसी दौरान चौकीदार ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची के साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. बच्ची की बहन ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो डर कर आरोपी मौके से भाग गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि आरोपी का आचरण पहले से ही संदिग्ध रहा है और इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. यह घटना एक बार फिर पुलिसकर्मियों के आचरण पर सवाल खड़ा करता है. खासकर जब सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले ही ऐसी घिनौनी हरकत में शामिल हों. पुलिस ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बहरहाल देखना होगा कि इस गंभीर आरोप पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version