Samastipur News: खानपुर : थाना क्षेत्र के एक पंचायत के चौकीदार पर 17 वर्षीय किशोरी के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी की हिम्मत और सूझबूझ के कारण वह अनहोनी का शिकार होने से बच गई. पीड़ित बच्ची ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ बाइक से स्कूल के पास स्थित एक दुकान पर जा रही थी. इसी दौरान चौकीदार ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसका उन्होंने विरोध किया. विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची के साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. बच्ची की बहन ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो डर कर आरोपी मौके से भाग गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि आरोपी का आचरण पहले से ही संदिग्ध रहा है और इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. यह घटना एक बार फिर पुलिसकर्मियों के आचरण पर सवाल खड़ा करता है. खासकर जब सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले ही ऐसी घिनौनी हरकत में शामिल हों. पुलिस ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बहरहाल देखना होगा कि इस गंभीर आरोप पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
संबंधित खबर
और खबरें