Samastipur news:बिथान : थाना क्षेत्र के सखबा गांव में शुक्रवार की देर रात सखबा- हसनपुर मुख्य सड़क पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पैदल सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान सखबा गांव निवासी पवन सदा के दामाद व खगड़िया जिला के गंगौर थाना के बरैया सुगठिया गांव निवासी सुमन सदा (24) के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपने ससुराल आये थे. घर में एक बच्चा बीमार था. जिसके लिए मेडिकल स्टोर से दवा लेने गये थे. तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में संलिप्त अज्ञात वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद जख्मी अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. वहीं घटना के बाद से मृतक के ससुराल एवं गांव में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें