Samastipur News:युवक को गोली मारकर किया जख्मी, इलाजरत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चकनूर रोड स्थित एक विवाह भवन के समीप बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया

By Ankur kumar | June 25, 2025 5:51 PM
feature

Samastipur News: समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चकनूर रोड स्थित एक विवाह भवन के समीप बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बीएड कालेज मुहल्ला के राकेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र वरुण सिंह के रुप में बतायी गयी है. उसके पीठ में गोली लगी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी संजय पाण्डेय ने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. जख्मी के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की. घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बीएड कालेज मुहल्ला के राकेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र वरुण सिंह बारहवीं के छात्र हैं. जख्मी ने बताया कि बुधवार दोपहर वह चकनूर रोड स्थित विवाह भवन के समीप दोस्तों से बातचीत कर रहे थे. इस क्रम में वहां हथियारबंद कुछ बदमाशों ने घेर लिया और गोली मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जख्मी युवक ने फायरिंग करने वाले दो व्यक्ति की पहचान बतायी है, वह नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर मुहल्ला का रहने वाला है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि फायरिंग करने वाले दो व्यक्ति की पहचान हुई है.

– घटना में संलिप्त दो आरोपित की हुई पहचान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version