Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभूतिपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय माधोपुर कापन वार्ड 6 में रविवार की रात चोरों ने ग्रील का ताला तोड़कर टेबुल पर रखे गये विद्यालय की विभिन्न पंजियों, खेल के सामानों आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय ग्रामीण व ग्राम कचहरी के पंच के पति मुकेश राम के द्वारा सोमवार को घटना की सूचना एचएम को दी गयी. सूचना पर विद्यालय पहुंच कर सभी क्षतिग्रस्त चीजों का अवलोकन किया गया. एचएम रेणु कुमारी ने स्थानीय थाना को घटना की लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
संबंधित खबर
और खबरें