समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 19 से 23 मार्च, 2025 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. अनुकूल मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से 22 मार्च के आसपास उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर गरज वाले बादल बनने के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है. वर्षा के समय तेज हवा बह सकती है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी सम्भावना है. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 9 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की सम्भावना है. 23 मार्च को तेज हवा के साथ पुरवा हवा चलने की सम्भावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 65 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है.आज का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 16. 0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा.
संबंधित खबर
और खबरें