Samastipur News:समस्तीपुर : दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में पेंट्रीकार आईआरसीटीसी उपलब्ध कराता है. लेकिन आम्रपाली सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेन ऐसे हैं आज भी यात्रियों को पेंट्रीकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. यहां आईआरसीटीसी खान पान के लिए ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा ही यात्रियों को उपलब्ध करा पता है. रेगुलर पेंट्रीकार नहीं होने के कारण यात्रियों को खानपान की काफी समस्या होती है. लंबी दूरी की ट्रेन होने के कारण 36 से 48 घंटे का वक्त यात्री ट्रेन में गुजारते हैं. ऐसे में ट्रेन साइड वेंडिंग के माध्यम से आपूर्ति की व्यवस्था कारगर नहीं होती है. इन हालातों में यात्रियों को प्लेटफार्म पर बिकने वाले खानपान के सामानों पर ही निर्भरता रहती है. जिन ट्रेनों में खानपान के लिए पेंट्रीकार सुविधा नहीं उपलब्ध हुई है उसमें आम्रपाली एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन है. मिथिला, मौर्य, पूर्वांचल, मिथिलांचल आदि एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. इधर, आईआरसीटीसी के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ट्रेन साइड वेंडिंग के माध्यम से ही खानपान की आपूर्ति व्यवस्था इन ट्रेनों में की जा रही है. बताते चलें कि ट्रेन साइड वेंडिंग में संवेदक ट्रेन में सेवा उपलब्ध कराते हैं. ऐसे में उनके बैठने के लिए गार्ड के पास ही बोगी में व्यवस्था कर दी जाती है. ट्रेन में चार से 6 की संख्या में कर्मचारी खानपान व्यवस्था के लिए तैनात रहते हैं जो यात्रियों के डिमांड पर निश्चित जगह पर ट्रेन में खानपान की आपूर्ति करते हैं. ट्रेन साइड वेंडिंग स्टेशन पर खानपान यूनिट से खाना लेते हैं. इसके बाद इन्हें ट्रेनों में यात्रियों को उपलब्ध कराया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें