Electricity news from Samastipur:समस्तीपुर : शहरी इलाकों में इन दिनों बिजली की समस्या से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कभी तार टूटने, जंफर गलने, फ्यूज उड़ने, लो वोल्टेज तो कभी ब्रेक डाउन के कारण बिजली घंटों गायब हो जा रही है. सबसे विकट स्थिति है कि बिना कोई पूर्व सूचना के तीन से चार घंटे तक बिजली काट दी जाती है. सोमवार को ई-पावर हाउस से जुड़े भूमिगत 33 केवीए केबल में आए फॉल्ट को दुरुस्त कर एजेंसी ने करीब चार घंटे के बाद जब बिजली सप्लाई के लिए क्लियरेंस दिया तो बिजली दी गयी और लोगों ने राहत की सांस ली. इधर, उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बंद करने पहले सूचना जारी कर आम लोगों अवगत कराया जाना है, लेकिन यहां बिजली कंपनी के अधिकारियों की मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी नजर आ रही है. पूरे साल बिजली सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर और लाइनों के मेंटेनेंस के बाद भी जरा सी हवा चलने पर बिजली गुल हो रही है. इससे गर्मी में शहरवासियों को राहत नहीं मिल पा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें