Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के गावपुर पंचायत के योगी चौक पर चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से करीब एक लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ली है. घटना शनिवार की रात को होना बताया जा रहा है. घटना के सम्बंध में दुकानदार उमेश कुमार सुमन ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति शनिवार की देर शाम दुकान बंद किया था. इसके बाद जब रविवार की सुबह में दुकान खोलने आये तो चोरी की घटना का पता चला. चोरों ने दुकान में लगा लकड़ी का दरवाजा का कब्जा उखाड़ कर दुकान में रखे दर्जन भर पंखा सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है. जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. इधर, इस घटना पर योगी चौक के दुकानदारों ने बताया कि जिस तरह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है इससे अन्य दुकानों की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गये हैं. मामले में उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है. घटना में बिजली पंखा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें