Crime news from Samastipur:शाहपुर पटोरी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने तीन घटनाओं का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि 17 अप्रैल को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र एवं हलई थाना क्षेत्र में घटित बाइक लूट एवं मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में घटित सीएसपी संचालक से अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी डकैती की खुलासा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर सिमरी के समीप अज्ञात 9 अपराधियों ने सुनील पासवान से बाइक, मोबाइल आदि लूट लिया था. हलई थाना क्षेत्र के वरुना पुल के समीप तीन बाइक पर सवार 9 अज्ञात अपराधियों ने रमेश सहनी से बाइक लूट लिया था. गत 21 अप्रैल को मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मदुदाबाद सब्जी मंडी स्थित कल्याणपुर बस्ती स्कूल के पास सीएसपी संचालक राजा प्रीतम प्रभाकर से अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखा कर नगद 2 लाख रुपये एवं चेक बुक आदि की डकैती की थी. इन तीनों घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. डीएसपी ने बताया कि गठित टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 27 अप्रैल को भदैया गांव स्थित दुर्गेश कुमार के बथान से अपराधकर्मी भदैया निवासी दुर्गेश कुमार, छोटू कुमार, सुमित कुमार, हलई थाना क्षेत्र के अविनाश कुमार भारती उर्फ बाबा एवं वैशाली जिले के आदित्य कुमार उर्फ आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से दो अपाचे बाइक एवं स्प्लेंडर, एक लोडेड देसी कट्टा, 15 कारतूस, ब्लैंक चेक बुक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो लोहे का दाब, दो चाकू, पांच मोबाइल, दो बैग, 100 रुपये का जाली नोट, परिचय पत्र बरामद किया.
संबंधित खबर
और खबरें