Aadhar card wasted in Samastipur:गड्ढा में फेका हुआ मिला तीन बोरा आधार कार्ड
थाना क्षेत्र के सोहमा पंचायत के बरदौनी गांव में एक गड्ढा में भारी मात्रा यानी तीन बोरा में नवनिर्मित आधार कार्ड पानी से भरा गड्ढा में फेंका हुआ मिला है.
By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:28 PM
Aadhar card wasted in Samastipur:बिथान. थाना क्षेत्र के सोहमा पंचायत के बरदौनी गांव में एक गड्ढा में भारी मात्रा यानी तीन बोरा में नवनिर्मित आधार कार्ड पानी से भरा गड्ढा में फेंका हुआ मिला है. बताते चलें कि स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आज सोमवार के दिन 4 बजे बच्चे पानी में नहा रहा था. नहाने के क्रम में बंद बोरा में आधार कार्ड भरा हुआ मिला. आधार कार्ड मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा आकाश कुमार चौधरी को दूरभाष पर दी गई. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मामला की जांच करवा रहे हैं. जांचों उपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आधार कार्ड से भरा बोरा जब्त कर थाने ले गई.प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
आपदा मित्र ने नियमित मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन
समस्तीपुर : राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले पटेल मैदान गोलंबर से आपदा मित्र ने मार्च निकाल कर समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की. संचालन आपदा मित्र चंदन कुमार ने किया. संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार में 9600 आपदा मित्र व सखियाें काे प्रशिक्षण दिया गया. जिससे बिहार में हो रहे आपदा से निपटने के लिए मानदेय नहीं दिया जा रहा है. यह बहुत ही निंदनीय है. अंत में प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार व आपदा मित्र दीपक कुमार ने जिलाधिकारी को 8 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा. प्रदर्शन में रवीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रोहित महतो, राजाराम दास, राजीव कुमार पासवान, प्रभाकर कुमार, संदीप कुमार, जयवीर पासवान, मुकेश पासवान, अमन कुमार, सनी कुमार, सिंटू कुमार, गणेश कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, बिट्टू कुमार, धर्मकांत गिरी, रौशन गिरी, मुकेश कुमार, आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, दीपक कुमार, नीतीश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .