मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान अनोज कुमार (30), शेर बहादुर उर्फ पूल्लू (20) और सुजीत कुमार उर्फ दिलखुश (15) के रूप में हुई है. तीनों युवक बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव के रहने वाले थे. वे गांव से बारात लेकर मिर्जापुर से गढ़पुरा जा रहे थे. अनोज दिल्ली में पारा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था और उसकी शादी इसी साल नवंबर में तय थी.
हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ हुआ फरार
मृतक अनोज के दोस्त राजकुमार के अनुसार, रात करीब 1 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी और तीनों युवकों को कुचलते हुए निकल गई. हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा.
मृतक सुजीत के दादा बलदेव दास ने बताया कि सुजीत अपने नाती गोलू की शादी में शामिल होने के लिए दोस्तों के साथ गया था. परिवार को हादसे की जानकारी तब हुई जब वे खुद गढ़पुरा पहुंचे, जहां पुलिस ने घटना की सूचना दी.
पुलिस ने क्या कहा?
रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है. इस दुखद हादसे से गांव में मातम का माहौल है और शादी की खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गई हैं.
Also Read: प्रेम में धोखा मिला तो जीवन से हार गया बेलाल, सऊदी से लौटे युवक ने बिहार में लगाई फांसी