हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बीच स्थित हसनपुर जंक्शन पर शुक्रवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इससे बिना टिकट ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों में हड़कंप मच गया. दर्जनों बिना टिकट के यात्री पकड़ा गया. हसनपुर जंक्शन के टिकट चेकर की टीम एसीएम समस्तीपुर पीआरपी सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर यह अभियान चलाया गया. स्टेशन पर टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन को यह अभियान लगातार चलाना चाहिए. क्योंकि दिखावे के लिए कुछ समय के लिए केवल ट्रेन के यात्रियों के टिकट की जांच का कोई औचित्य नहीं है. हसनपुर रेलवे जंक्शन पर लगातार टिकट जांच का अभियान चलना चाहिए. स्थायी टीटी हसनपुर स्टेशन पर बहाल हो.
संबंधित खबर
और खबरें