Samastipur News:गर्म हवा व वर्षा से मूंग की फलियों को बचाने का सुझाव

ग्रीष्मकालीन दलहनी फसलों में मूंग महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बुवाई के लिए अनुकूल समय 15 अप्रैल तक होता है.

By PREM KUMAR | April 12, 2025 11:02 PM
feature

Samastipur News:पूसा : ग्रीष्मकालीन दलहनी फसलों में मूंग महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बुवाई के लिए अनुकूल समय 15 अप्रैल तक होता है. इससे देर होने पर गर्म हवा व वर्षा के कारण फलियों को नुकसान होता है. यह कहना है कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के केंद्र प्रमुख डॉ आरके तिवारी का. उन्होंने बताया कि अप्रैल में शीघ्र पकने वाली प्रजातियों को लगाना उत्तम होता है. बुवाई से पूर्व बीजों को उपचार जरूर कर लेना चाहिए. मूंग को 30 सेमी पंक्ति से पंक्ति व 5 से 7 सेंटीमीटर पौधे से पौधे की दूरी पर बुवाई करें एवं बीज को 3 से 4 सेंटीमीटर गहराई पर बोना चाहिए. ध्यान रखना चाहिए की शाखाएं बनते समय व दाना भरते समय खेतों में नमी पर्याप्त रहे. डा तिवारी ने बताया कि पकी हुई फलियों की तुड़ाई तीन से चार बार में पूरी होती है. अगात मूंग की फसल अत्यंत लाभकारी होता है. ग्रीष्मकालीन मूंग को गर्म हवा एवं वर्षा से बचाने की जरूरत होती है. इससे बेहतर उत्पादन लेना संभव है.

पेंशनर समाज की बैठक में लिये गये कई निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version