Samastipur News: समस्तीपुर: उजियापुर थाना क्षेत्र बदौलिया पंचायत के मालती गांव में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक महिला ने बुधवार शाम जहर खा लिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम उसे गंभीर हालत में लेकर इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल भर्ती कराया. देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान मालती गांव के ही सुनील कुमार पटेल के पत्नी 33 वर्षीय रीता देवी की रुप में हुई है. स्थानीय पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुटी है. गुरुवार सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर, मृतका के परिजनों ने पड़ोस के एक युवक के द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रीता को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें