Samastipur news:जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे : डा सुमन

वीमेंस कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा महावीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

By PREM KUMAR | April 11, 2025 11:09 PM
feature

Samastipur news:समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा महावीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि तथा सरस्वती वंदना के साथ हुई. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमारी ने महावीर स्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने शब्दों से किसी को हानि नहीं पहुंचना चाहिए. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी अहिंसा के प्रतीक थे. प्रधानाचार्या ने सफलता के बुनियादी मूल्य अहिंसा, आत्मसंयम और करुणा को अपनाने पर बल दिया. कहा कि त्याग और संयम, प्रेम और करुणा, शील और सदाचार ही उनके प्रवचनों का सार था. प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने कहा की जीवन मे किसी को क्षति न पहुंचाएं. डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जैन धर्म के 24वे तीर्थकर जिन्होंने जैन धर्म का पुनरुत्थान किया और पूर्व वैदिक काल के आध्यात्मिक दार्शनिक और नैतिक शिक्षाओं का विस्तार किया वे आज भी प्रासंगिक हैं. सोनी सलोनी ने महावीर की शिक्षा-अहिंसा, सत्य और अस्तेय आत्मकल्याण आदि को सभी धर्मों के लोगों से अपनाने की अपील की. डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि महावीर जी का उपदेश कर्म प्रधान है. दिव्या गुप्ता ने कविता के माध्यम से व गूंजा ने भाषण के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में प्रथम श्रुति, द्वितीय दीपा और राजनंदनी तृतीय रुचिका, गुंजन और वर्षा. पोस्टर में राजनंदनी, दिव्या, गुंजन और वर्षा को पुरस्कार दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनु कुमारी ने दिया. कार्यक्रम में डॉ अपूर्वा मूले, डॉ कविता वर्मा, डॉ मीना कुमारी ब्रम्हाणी, डॉ रिंकी, डॉ स्वाती, डॉ सुरेश साह, डॉ मृत्युंजय, डॉ आभा, डॉ लालिमा, डॉ सोनी, डॉ स्वीटी, डॉ पूनम, डॉ फरहत, डॉ स्मिता डॉ बबली, डॉ नीतिका सहित ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version