Samastipur News:सरायरंजन (समस्तीपुर). मुसरीघरारी थाने के उदापट्टी गांव के वार्ड नौ में शनिवार को सुबह एक अधेड़ का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. उसकी पहचान राम एकबाल चौधरी के पुत्र नबोनाथ चौधरी (54) के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे गांव का ही चंदन कुमार चौधरी उर्फ धुनकी लाल अपने पांच साथियों के साथ थार गाड़ी लेकर आया. नबोनाथ को लेकर कहीं चला गया. परिवार के लोगों ने पूछा, तो बताया कि कुछ देर में आ रहे हैं. लेकिन रातभर नहीं आया.
संबंधित खबर
और खबरें