Samastipur : सीआरसी स्तर पर चयनित छात्रों के बीच होगी मशाल प्रतियोगिता

खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 5 जुलाई से 8 जुलाई तक किया जायेगा

By RANJEET THAKUR | July 3, 2025 5:57 PM
feature

समस्तीपुर . बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 5 जुलाई से 8 जुलाई तक किया जायेगा. आयोजन के सफल संचालन के लिए उपयुक्त खेल मैदान चिन्हित करने के आयोजक लगे हुए. प्रतियोगिता में उन्हीं छात्र-छात्राओं को भाग लेने की अनुमति होगी जो पूर्व में सीआरसी स्तर पर चयनित हो चुके हैं और मशाल पोर्टल पर पंजीकृत हैं. अनुमान है कि करीब 14 हजार प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मशाल प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के सचिव-सह-निदेशक दिनेश कुमार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिला स्तर पर आयोजन की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी को दी गई है, जो प्रतियोगिता स्थल का चयन एवं सभी प्रशासनिक तैयारी करेंगे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा सीआरसी स्तर पर वितरित की गई जर्सी में ही प्रतिभागियों को भाग लेना अनिवार्य है. अन्य जर्सी या ड्रेस पहनने पर प्रतिभागी अयोग्य माने जायेंगे. जिले में खेलों की प्रत्येक विधा के लिए शारीरिक शिक्षकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी की स्वीकृति से की जायेगी. प्रतियोगिता स्थल पर फर्स्ट एड बॉक्स, ओआरएस पाउडर, पेयजल और छायादार स्थान की व्यवस्था की जायेगी. सभी आयोजन स्थलों पर स्थानीय पीएचसी से समन्वय कर चिकित्सीय दल की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. सिविल सर्जन द्वारा जिले के सभी केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी की जायेगी. प्रतियोगिता दो आयु वर्गों (अंडर-14 और अंडर-16) में आयोजित की जायेगी. खेल प्रतियोगिता स्थल पर विभागीय प्रारूप के अनुसार बैनर अनिवार्य रूप से लगाया जायेगा. सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल भी विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में वितरित किए जायेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, चाहे वे किसी भी दल से हों, को प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जायेगा. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देना अनिवार्य होगा. बिहार सरकार की ‘खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें मंच देना है. इस प्रतियोगिता का आयोजन चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है. विद्यालय स्तर पर इसका 25 से 27 अप्रैल तक,सीआरसी स्तर पर 22 से 24 मई तक किया गया गया था अब प्रखंड स्तर 5 से 8 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद चयनित प्रतिभागियों को जिला और राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा. मशाल 2025 प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए पांच मुख्य खेल विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इनमें एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल, व वॉलीबॉल शामिल हैं. विदित हो कि मशाल प्रतियोगिता के तहत 1341 विद्यालय के 49,862 बच्चे अलग-अलग प्रतिस्पर्धा के लिए पंजीकृत हुए थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version