Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के नक्कू स्थान स्थित जिला मोटर व्यवसायी संघ कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही कथित वसूली के खिलाफ ट्रैक्टर मालिकों ने नाराजगी जतायी. वक्ताओं ने कहा कि गरीब ट्रैक्टर संचालकों से तरह-तरह के नियम कानून की बात करते हुए अवैध राशि की मांग की जाती है. उनकी मांग पूरी करने वाले ट्रैक्टरों को छोड़ दिया जाता है जबकि निर्धारित क्षमता से 500-600 किलो भी अधिक वजन वाले ट्रैक्टर को 32,000 से 35,000 हजार रुपये फाइन किया जाता है. वहीं अन्य काफी ओवर लोड ट्रकें एंट्री व पासिंग में चलती है उसे रोका तक नहीं जाता है. ट्रैक्टर संचालकों ने संघ से अविलंब हस्तक्षेप कर आंदोलन की मांग की. जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जांच के नाम पर किये जा रहे वसूली से ट्रैक्टर मालिकों सहित अन्य वाहन व्यवसायियों में भी आक्रोश है.
संबंधित खबर
और खबरें