Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह दैनिक यात्री संघ सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन संयोजक मनोज कुमार ने राज्यसभा सांसद सह सदस्य रेलवे बोर्ड उपेन्द्र कुशवाहा को आवेदन देकर समस्तीपुर से खगड़िया खंड पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पटना के लिए के परिचालन की मांग की है. कहा गया है कि है समस्तीपुर से खगड़िया रेलखंड पर राज्य की राजधानी पटना के लिए एक भी ट्रेन नहीं है. जिस वजह से इलाके के लोगों को पटना जाने के लिए एक मात्र विकल्प निजी बस सेवा ही है. बस मालिकों की मनमानी की वजह से यह विकल्प यात्रियों के लिए कष्टदायक है. इस रेल खंड पर इंटरसिटी एक्सप्रेस सम्बन्धी मांग पत्र पूर्व में भी सौंपा जा चुका है. परन्तु अब तक यह मांग पूरी नहीं की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें