समस्तीपुर. पुलिस मुख्यालय के द्वारा समस्तीपुर जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक समय से सेवा पूरी कर चुके एएसआई, हवलदार ड्राइवर, सिपाही का मिथिला प्रक्षेत्र के अन्य दूसरे जिलों में स्थानांतरण किया गया है. साथ ही उनकी जगह रिक्त पदों पर भी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को दूसरे जिला से समस्तीपुर में स्थानांतरण किया गया. पुलिस मुख्यालय के गाइडलाइन व स्थानांतरण सूची में समस्तीपुर पुलिस विभाग के 28 हवलदार ड्राइवर का दरभंगा स्थानांतरण किया गया है. उनकी जगह जिले में रिक्त पदों पर दरभंगा से हवलदार ड्राइवर की प्रतिनियुक्ति की गयी. इसके अलावा 5 हवलदार को दरभंगा से समस्तीपुर और समस्तीपुर में पदस्थापित 6 हवलदार को दरभंगा और मधुबनी जिला में स्थानांतरण किया गया. दरभंगा से 42 और मधुबनी से 20 एसआई को समस्तीपुर और समस्तीपुर में पदस्थापित 62 एएसआई को दरभंगा मधुबनी स्थानांतरण किया गया. दरभंगा और मधुबनी से 157 महिला पुरुष सिपाही को समस्तीपुर और समस्तीपुर से 170 महिला पुरुष सिपाही को दरभंगा मधुबनी स्थानांतरण किया है. मधुबनी से 18 सिपाही ड्राइवर को समस्तीपुर और समस्तीपुर से 18 सिपाही ड्राइवर को दरभंगा मुधबनी स्थानांतरण किया गया है. मधुबनी और दरभंगा से तीन एएसआई को समस्तीपुर और समस्तीपुर से तीन एएसआई को मधुबनी जिला में स्थानांतरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें