Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत 12 ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण कार्यहित में किया गया है. जिलाधिकारी ने सभी स्थानांतरित ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक तथा कार्यपालक को एक सप्ताह के भीतर पदस्थापित प्रखंडों व पंचायतों में योगदान करने का निर्देश दिया है.खानपुर में पदस्थापित गोरेलाल कुमार को समस्तीपुर में पदस्थापित किया गया है. विभूतिपुर में पदस्थापित चंदन कुमार को खानपुर में पदस्थापित किया गया है. समस्तीपुर में पदस्थापित अर्पणा कुमारी को मोरवा में पदस्थापित किया गया है. हसनपुर के भटवन में पदस्थापित दिनेश शर्मा को मोरवा के चकपहाड़ में पदस्थापित किया गया है. बंगराहा में पदस्थापित मुकेश कुमार को मोरवा के केशाेनारायणपुर में पदस्थापित किया गया है. विद्यापतिनगर के बंगराहा में पदस्थापित रवि कुमार को मोरवा के साेंगर में पदस्थापित किया गया है. दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर सलखनी में पदस्थापित प्रियरंजन कुमार को उजियारपुर के चांदचौर पूर्वी में पदस्थापित किया गया है. मोहिउद्दीननगर के कुरसाहा में पदस्थापित रघुनाथ महतो को पटोरी के शिउरा में पदस्थापित किया गया है. पटोरी के दरबा में पदस्थापित रंजीत कुमार को ताजपुर के कोठिया बाजार में पदस्थापित किया गया है. बिथान के सिहमा में पदस्थापित विजय शेखर कुंवर को शिवाजीनगर के रहियार उत्तर में पदस्थापित किया गया है. शिवाजीनगर के रहियार उत्तर में पदस्थापित अमन कुमार सिंह को बिथान के सिहमा में पदस्थापित किया गया है. पटोरी के शिउरा में पदस्थापित सरोज कुमार राय को पटोरी के रुपौली में पदस्थापित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें