Samastipur News:दिवंगत रामकिशोर को दी गयी श्रद्धांजलि

पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय के निधन पर रविवार को शहर के वीणा कुटीर में श्रद्धांजलि सभा की गयी.

By ABHAY KUMAR | July 6, 2025 6:36 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय के निधन पर रविवार को शहर के वीणा कुटीर में श्रद्धांजलि सभा की गयी. अध्यक्षता पूर्व अधिवक्ता राधा रमण झा ने की. इसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान दो मिनट का मौनधारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि रामकिशोर हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी जीवंतता, उनका उत्साह और उनके साथ सभी का प्रेमपूर्ण रिश्ता हमारे साथ है. रामकिशोर जी ने सभी से अलविदा कहा और अपने सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी को सौंप गये. उनका संघर्ष और सृजन आपस में मिलकर उनके जीवन का हिस्सा बन गया था और इस तरह मानव जीवन की संपूर्णता के प्रत्यक्ष उदाहरण बने. मौके पर बीएसटीए के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, सचिव मनोज कुमार मंगलम, एचएम डा. ललित कुमार घोष, एचएम मुकेश कुमार राय, सदानंद झा, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version