Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के प्लस टू हाई पतसिया के परिसर में शनिवार को जदयू नेता राणा राजीव कुमार सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू नेता राणा विष्णु सिंह ने की. संचालन एचएम अखिलेश कुमार वर्णी ने किया.अतिथियों ने स्व. राणा राजीव कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.वक्ताओं ने कहा कि राणा राजीव ने अपने पिता राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह के नक्शे कदम पर चलते हुए सामाजिक सेवा व क्षेत्रीय विकास में जो पहचान बनाई, अनुकरणीय है.अपनी सरलता, सौम्यता व सहज व्यक्तित्व के लिए राणा राजीव सिंह सदैव याद किए जाते रहेंगे. मौके पर राणा संजीव सिंह,उपेंद्र राय, राजीव राय, राहुल राणा, राणा शुभेश्वर सिंह, राणा राजेश सिंह, राणा ओम प्रकाश सिंह, राणा अंकित सिंह, राणा दीपू सिंह, राम दास, राजीव राय सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें