Terrorist attack in Pahalgam:कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई.

By PREM KUMAR | April 25, 2025 10:54 PM
an image

Terrorist attack in Pahalgam:विभूतिपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई. यह मार्च गांधी अंबेडकर स्मारक संरक्षण समिति के अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू एवं सचिव श्याम किशोर कुशवाहा के नेतृत्व में निकाला गया. प्रखंड मुख्यालय से होते हुए थाना गेट, अस्पताल गेट होते हुए प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट से प्रवेश कर गांधी अंबेडकर उद्यान परिसर में स्थापित प्रतिमा तक पहुंची. जहां मोमबत्ती रखकर नमन किया. मौजूद लोगों ने एकत्रित होकर दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर अमरजीत ठाकुर, राजबली राय, सरपंच हरेराम दास, विकास कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार, नीतीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, चांद बाबू, नीलू कुमारी, डेजी कुमारी, पिंकी कुमारी, बबिता कुमारी, रुबी कुमारी, मीरा कुमारी आदि मौजूद थे.

Samastipur News:अग्निपीड़ित परिवार को दी राशन सामग्री

समस्तीपुर : उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला निवासी समाजसेवी राजू सहनी ने स्थानीय चांदचौर गांव में अग्निपीड़ित परिवार को राशन सामग्री, अंगवस्त्र आदि जरुरत के सामान उपलब्ध कराये. साथ ही आवास निर्माण के लिए भी आवश्यक सामग्री प्रदान की. ग्रामीणों ने बताया कि 10 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्र के चांदचौर गांव के मो. जसीम के घर आग लग गई थी. जिससे घर का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी और उनकी टीम ने पीड़ित परिवार के घर जाकर राशन के सभी सामान उपलब्ध कराया. आवास निर्माण के लिए भी मदद की. मौके पर भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच जयराम सहनी, मो. जसीम, सुरेश प्रसाद सहनी, महेश सहनी, श्रीराम सहनी आदि मौजूद रहे.

Samastipur News:मानव एकता दिवस के रूप में मनी पुण्यतिथि

हसनपुर : निरंकारी मिशन के बाबा गुरु वचन सिंह की शहादत दिवस को मानव एकता दिवस के रूप में हसनपुर सत्संग निरंकारी मिशन के महात्माओं ने मनाया. मुखी जय नारायण यादव ने बताया कि ब्रह्म ज्ञान से एकत्व को संभव करने के लिए बाबा गुरबचन सिंह की सराहनीय भूमिका रही. कहा कि ब्रह्म ज्ञान से ही समाज में कुरीतिया, नफरत, आपसी भेदभाव को मिटाकर भाईचारा की भावना स्थापित की जा सकती है. सेवा दल संचालक शशिभूषण महतो, मीडिया सहायक रामबली महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version