Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पश्चिम पगड़ा वार्ड 3 निवासी मो. अलाउद्दीन के पुत्र मो. आबिद की 31 मई को हत्या कर दी गयी थी. उसके शव को गाद्दोवाजिदपुर स्थित एनएच 28 मुख्य सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. जिस पर मृतक के पिता मो. अलाउद्दीन ने तीन लोगों काे नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस टीम बनाकर तीनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी. जिसके दबाव में आकर घटना में संलिप्त दो आरोपितों पगड़ा वार्ड 6 निवासी मो. मुमताज के पुत्र मो. शौकत व मो. रजाक के पुत्र मो. सफीक ने अनुमंडल न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. वर्तमान में दोनों न्यायिक अभिरक्षा में हैं. बताते चलें कि बीते 31 मई को थाना क्षेत्र के बसढ़िया के गादो बाजीतपुर बैगन चौक के पास स्थित शिव मंदिर के बगल में मो. आबिद का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. ग्रामीणों ने बताया था कि युवक दो वर्षों से उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में ही रहता था. कभी-कभी घर आता था. चला जाता था.
संबंधित खबर
और खबरें