मोरवा . हलई थाने की पुलिस ने बिजली तार चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी पहचान वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के बाजितपुर माधौल निवासी योगेंद्र सहनी एवं बबलू सहनी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि इन्होंने बिजली तार को वरुणा पुल से डिहिया पुल तक काटा था. विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी थी. पुलिस ने जाल बिछाया तो कामयाबी मिली. इस घटना में बड़े पैमाने पर काटा गया. तार और इसे ले जाने के लिए लाये गये चार पहिया वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में बिजली के तार काटे जाने के पीछे और लोगों की संलिप्तता पर भी पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के बाद दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें