दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एसएच 88 मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के महादेव चौक के पास हाइवा ट्रक ने बाइक सवार तीन युवक को ठोकर मार दी. इसमें बाइक चला रहे अमन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी दो युवक को पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां घायल राजीव कुमार की मौत हो गई. वही गंभीर रूप से घायल अजय कुमार को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी व सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया. लोग वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग भी कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें