Samastipur News: शिवाजीनगर : बिहार राज्य खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत मध्य विद्यालय शिवाजीनगर परिसर में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ आलोक कुमार सिंह व बीईओ रामजन्म सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 17 संकुल के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. खेल के प्रथम दिन चयनित छात्र-छात्राओं के बीच एथलेटिक्स 60 मीटर, 100 मीटर और 600 मीटर दौर कराया गया. साथ ही निर्णायक मंडल सदस्यों की देखरेख में अंडर 14 एवं 16 आयु वर्ग के छात्र- छात्राओं के बीच लंबी कूद, साइकिलिंग आदि खेल कराया गया. बीडीओ श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से गांव में रहने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतिभा में निखार आता है. मौके पर पूर्व बीआरपी सह एचएम बाल मुकुंद सिंह, सत्यनारायण आर्य, राज कुमार राय, प्रमोद सिंह, मदन कुमार, शशि कुमार सिंह, शारदा नंद सिंह, अमित कुमार मिश्रा, विकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, राज नारायण सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मृत्युंजय कुमार राय, राज कुमार मुखिया, रामनाथ पंडित, राममिलन सहनी, रामनाथ राय, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी, अभिषेक झा, दीपा कुमारी, श्रुति सिंह, रवींद्र कुमार, पवन कुमार, रामबाबू गुप्ता, कुमारी सुरभि आदि निर्णायक मंडल सदस्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें