Samastipur News: बिथान : थाना क्षेत्र के करांची गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प एवं गोली कांड के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार नामजद करांची गांव निवासी तारणी यादव के पुत्र बुधन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार होली के दिन करांची गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया. मामला मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गयी. इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति व उसका मासूम नाती गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद से ही कई आरोपी फरार चल रहे थे. बुधन यादव के विरुद्ध बिथान थाना में आर्म्स एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह गुप्त रूप से गांव में ही छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात पुलिस टीम ने करांची गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी रही है. इधर, फुहिया में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प एवं गोलीबारी मामले में फरार चल रहे लक्ष्मी यादव के पुत्र अनिल यादव उर्फ कलपू यादव को लरझाघाट की पुलिस ने दबोच लिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि उस पर आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें