समस्तीपुर : वार्डों में सोलर लाइट के खंभे पर सोलर लाइट लगाने वाली एजेंसी को अपना दो व्हाट्स एप नंबर अंकित करना है. जहां कहीं भी सोलर लाइट में गड़बड़ी होगी आमलोग तुरंत उस व्हाट्सएप नंबर के जरिये इसकी सूचना देंगे. इतना ही नहीं दस हजार लाइटों पर एजेंसी को एक सर्विस सेंटर स्थापित करना है. मुख्य सचिव के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. उन्होंने जून 2025 तक बचे हुये वार्डों में सोलर स्ट्रीट लगवाने का निर्देश दिया है. उपविकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि सोलर लाइट की समीक्षा हर सप्ताह डीपीआरओ, बीपीआरओ तथा एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ करनी है. सोलर लाइट लगाने के बाद उसके कार्यशीलता का अनुश्रवण नियमित रूप से करना है. प्रत्येक लाइट के सोलर पैनल को नियमित रूप से एजेंसी द्वारा साफ-सफाई कराया जाना है. विदित हो मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से जिले का हर वार्ड जगमग होना है. प्रत्येक वार्ड में दस-दस सोलर लाइट लगाने की योजना है. इससे गांव की हर गलियां रात के अंधेरे में जगमग करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें